Crime News: रंगदारी वसूली के लिए पड़ोसी ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से की मारपीट

0

रायपुर। Crime News: रंगदारी न मिलने पर अपने पड़ोसी बुजुर्ग दंपती से घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपित के खिलाफ जामुल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित बुजुर्ग दंपती से कभी पांच हजार तो कभी 10 हजार रुपये की मांग करता था। रुपये न मिलने पर आरोपित ने शुक्रवार की रात को घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और जबरिया वसूली की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि क्रिकेट ग्राउंड के पास कैलाश नगर वार्ड 21 निवासी शिकायतकर्ता आशालता चौबे (62) ने अपने पड़ोसी रविंद्र प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता अपने पति जगमोहन प्रसाद चौबे और बेटे सचिन चौबे के साथ रहती है। आरोपित उनसे बिना वजह के रुपये की मांग करता था। रुपये न मिलने पर वो उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था।

शुक्रवार की शाम को भी शिकायतकर्ता अपने पति के साथ मार्केट जाने के लिए घर से निकली। घर के बाहर ही आरोपित रविंद्र प्रसाद ने उन्हें रोका और पांच हजार रुपये मांगे। शिकायतकर्ता ने रुपये देने से इन्कार किया तो आरोपित ने उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित की धमकी से बुजुर्ग दंपती अपने घर के भीतर चले गए।

उनका बेटा सचिन घूमने के लिए घर के बाहर गया था। इसी दौरान रात में आरोपित लोहे का राड लेकर उनके घर में घुसा और शिकायतकर्ता व उसके पति से मारपीट की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपित रविंद्र प्रसाद आसपास के अन्य लोगों से भी रंगदारी वसूली के लिए उनसे विवाद करता है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की पतासाजी शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here