बालाघाट बैहर रोड पर स्थित होटल कायनात के पास एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया दुर्घटना में घायल और बेहोश व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी की रात्रि 8:00 बजे करीब यह व्यक्ति स्कूटी से बैहर चौकी तरफ जा रहा था। तभी यह व्यक्ति अचानक रोड पर स्कूटी सहित गिर गया और बेहोश हो गया था। संभवत यह व्यक्ति अत्यधिक शराब का सेवन करने से स्कूटी सहित गिरा या फिर कोई वाहन स्कूटी को ठोस मार कर फरार हो गया। यह पूर्ण रूप से अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह व्यक्ति होटल कायनात के पास गिर पड़ा हुआ था। तभी वहां से गुजर रहे कोतवाली के आरक्षक शेख शहजाद ने इस व्यक्ति को ऑटो से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया। यह व्यक्ति बेहोशी की हालत में था