ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम दुगलई में चंदन शरणागत पर कुल्हाड़ी और उभारी से प्राण घातक हमला करके फरार दो युवक को गिरफ्तार कर लिए। 12 फरवरी की शाम 5:30 बजे करीब यह घटना उसे समय हुई थी जब चंदन शरणागत अपने गांव के चौक में बैठा हुआ था। गिरफ्तार दोनों युवक अजय राउत 21 वर्ष और जीशान खान 19 वर्ष दोनो ग्राम जरेरा थाना भरवेली निवासी को यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इन दोनों युवक द्वारा किए गए प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल चंदन शरणागत 35 वर्ष को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है
जानकारी के मुताबिक चंदन शरणागत अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है। जिसकी अजय राउत से किसी बात को लेकर रंजिश बनी हुई थी।12 फरवरी की शाम 5:30 बजे करीब चंदन शरणागत अपने गाँव के हनुमान चौक मंच में तीन-चार लोगों के साथ बैठे हुए थे। तभी वहां पर अजय राउत साथी जीशान खान के साथ मोटरसाइकिल में पहुंचा और मंच के पास मोटरसाइकिल रोक कर अजय राउत ने चंदन शरणागत को बोला की मैं तेरे गांव आ गया हूं, अब क्या करना है। यह सुनकर चंदन शरणागत उनके पास आया और उसने अजय राउत से बोला कि मुझे कुछ नहीं करना है ।चंदन शरणागत के यह कहने के साथ ही अजय राउत ने कुल्हाड़ी से चंदन शरणागत के सिर पर वार कर दिया और उसके साथी जीशान खान ने उभारी से दनादन वार करना शुरू कर दिया। चंदन शरणागत को मारपीट करने के बाद अजय राउत अपने साथी के जीशान खान के साथ तुरंत वहां से फरार हो गया ।इस वारदात में गंभीर रूप से घायल चंदन शरणागत को गांव के लोगों ने तुरंत ही प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किये। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना प्रभारी राम सिंह पटेल अपने स्टाफ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी चंदन शरणागत से पूछताछ किये। इस मामले में अजय राउत और उसके साथी जीशान खान के विरुद्ध धारा 30734 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया और दोनों की पताशाजी शुरू की गई। 13 फरवरी को सुबह 4:00 बजे करीब थाना प्रभारी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक प्रभुदयाल कानतोड़े, सहायक उपनिरीक्षक विनोद ठाकुर, प्रधान आरक्षक भैया लाल तिलासे, आरक्षक भूपेंद्र जाट, आरक्षक खिलेंद्र राहंगडाले की टीम ने ग्राम जरेरा में दोनों आरोपी को उनके घर मैं पकड़े और गिरफ्तार करने के बाद दोनों को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।मामले की जांच आगे ग्रामीण थाना प्रभारी रामसिंह पटेल द्वारा की जा रही है।