बैहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गढ़ी क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौपा, करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों के द्वारा सामुहिक रूप से सौपे गए इस ज्ञापन में झिलमिली नाला व समरिया के पास पाटी नाला पर पक्का पुल निर्माण किये जाने की मांग की गई।जिन्होंने पक्का पुल न होने के चलते जैतपुरी सहित 5 ग्राम पंचायत और उसके अंतर्गत आने वाले अन्य गांवों के लोगों को स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, खेत खलिहान और गढ़ी आने जाने में होने वाली परेशानी सहित अपनी अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द उक्त स्थान में पक्का नाला का निर्माण कराया जाने की मांग की। जिन्होंने ज्ञापन के माध्यम से लोकसभा चुनाव के पूर्व पक्के पुल का निर्माण कार्य शुरू न करने पर जैतपुरी सहित 05 पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की चेतावनी दी है।
तो समस्त ग्रामीण मतदाता करेंगे चुनाव का बहिष्कार
उक्त प्रमुख मांग को ज्ञापन सौपने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जैतपुरी के पूर्व सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने सँयुक्त रूप से बताया कि ब्रिटिश काल के समय से झिलमिली नाला व पाटी नाला में पुलिया निर्मित था जो अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। काफी समय से पुलिया निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन कोई अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो करीब एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण मतदान नहीं कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
आवेदन निवेदन पर भी नही हो रहा अमल, अब करेंगे आंदोलन- महेश
वही ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्य महेश मरकाम ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रसत हो जाने से आवागमन के लिये मुरूम डालकर अभी आना-जाना किया जा रहा है। लेकिन बारिश में पुल बह जाएंगा। जिससे करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क टूट जाएंगा। इससे बच्चों को स्कूल जाने व स्वास्थ्य सुविधाएं सहित अन्य कार्यो के लिये इन गांवों के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये गढ़ी से छिलपी मार्ग पर झिलमिली नाला व समरिया के समीप पाटी नाला पर ब्रिटिश सरकार के समय से पुल बना हुआ है। जो वर्तमान समय में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में करीब दो दर्जन गांवों को संपर्क टूट जाएंगा। जिससे बच्चों को स्कूल जाने में व मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र जाने तहसील व न्यायालय के कार्य से बैहर व गढ़ी जाने में काफी दिक्कतें होगी। उन्होंने आगे बताया कि अपनी इस मांग को लेकर हमने कई बार आवेदन निवेदन किया है लेकिन आवेदन निवेदन का भी प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है।उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि बारिश के पूर्व नालों में पुलिया निर्माण कराया जावे जिससे आवागमन में ग्रामीणों को सुविधा हो सकें। पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो उग्र आंदोलन व चुनाव का बहिष्कार किया जाएंगा।