शहर हुई लगातार चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा

0

बीते दिनों कोतवाली ,भरवेली व ग्रामीण थाने क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रकाश में आ रहे चोरी के मामलों के खुलासे में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाल ही में हुई चार चोरियों का आरोपित आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश व कोतवाली थाना प्रभारी के सक्रिय मार्गदर्शन में पुलिस ने चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित रजा नगर वार्ड क्रमांक-10 बालाघाट निवासी अब्दुल कादिर पिता बसीर खान उम्र-18 को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने चार अलग-अलग इलाकों में चोरी करना स्वीकार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन सहित कुछ मशरूका जब्त किया गया है। शेष मशरूका, सोने के आभूषण, नकदी व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को लेकर तलाश जारी है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि आरोपित ने सप्ताहभर में विवेकानंद कालोनी निवासी सुमनमल छाबड़िया, वार्ड-दो पंप हाउस गली निवासी निशा चीले के सूने घर में, भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम बघोली रोड स्थित डेकोरेशन की दुकान तथा थाना नवेगांव के ग्राम कोसमी के एक घर में चोरी करना स्वीकार किया है। इस खुलासे में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, थाना प्रभारी ग्रामीण रामसिंह पटेल, थाना प्रभारी भरवेली हेमंत शर्मा, सउनि भिमेश्वर पारधी, प्रआर युगल किशोर बिसेन, किशोर बिसेन, आर. शैलेष गौतम, गजेंद्र माटे सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही। पुलिस फिलहाल आरोपित से विस्तृत पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में आरोपित से चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

मादक पदार्थ गंजे पर भी हुई कार्रवाई –

कोतवाली पुलिस द्वारा 18 फरवरी को मादक पदार्थ गंजे को लेकर भी बड़ी कार्यवाही की गई है, जहां हमें सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजे को लेकर एक बड़ी कार्यवाही कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई है, किंतु जब हमारे द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले से चर्चा की गई तो उनके द्वारा अनौपचारिक चर्चा के दौरान बताया गया कि उन्होंने 18 फरवरी को देर शाम मादक पदार्थ गाजे को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है जिसकी अभी कार्यवाही चल ही रही है और वह 19 फरवरी को इस कार्रवाई का खुलासा करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here