कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यह बयान दिया था कि अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसी दलित, किसी ओबीसी पिछड़े को नहीं बुलाया गया था। वहां अमिताभ बच्चन थे, ऐश्वर्या राय थीं और नरेंद्र मोदी थी। दरअसल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अमिताभ और ऐश्वर्या पर तंज कसा था। अब इस पर रिएक्टर करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी एक पोस्ट किया है। एक्टर की इस पोस्ट को यूजर्स राहुल गांधी के बयान से जोड़ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए किसी का भी नाम नहीं लिया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कहा, वर्क आउट करने का समय आ गया, शरीर पर गतिशीलता, मन का लचीलापन, बाकी सब इंतजार कर सकते हैं। अमिताभ ने एक ब्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें वे अपनी जिंदगी के हाल ही के दिनों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा, “लंबे समय के बाद कार्य यात्रा। लंबे समय के बाद बेस से अनुपस्थिति। लंबे समय के बाद रविवार को जीओजे में नहीं हो पाना। अधूरा लगता है, लेकिन जीवन चलता रहता है और जारी रखने की इच्छा कभी कम नहीं होनी चाहिए।”