मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के आरोपो के चलते लंबे समय तक चयनित पटवारियों को नियुक्ति नही मिल पाई थी।जहा इस मुद्दे पर चली लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद हाल ही में कोर्ट इस परीक्षा को क्लीन चिट दी थी।जहा कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद सरकार ने जल्द ही चयनित पटवारियों को ज्वाइनिंग लेटर दिए जाने के आदेश दिए थे।जहा शासन से मिले इस आदेश के बाद चयनित पटवारियों के सत्यापन की प्रकिया शुरू कर दी गई है।जिसका एक नजारा शनिवार को जिला पंचायत में देखने को मिला।जहा चयनित पटवारियों की काउंसलिंग कर उनके दस्तावेजों की जांच की गई। काउंसलिंग के दौरान अधिकारियों ने पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र ,पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण,आय जाती, प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा दसवीं ,12वी की अंक सूची ,स्नातक की उपाधि, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी डिग्री, प्रोविजननल डिग्री, सहित अन्य शैक्षणिक क्षेत्र में सेमेस्टर मार्कशीट, निशक्तजनों को जारी किया गया प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
336 में से 255 की हुई कॉउंसलिंग
मप्र शासन द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के अंर्तगत बालाघाट जिले में 336 अभ्यर्थियों की कॉउंसलिंग निर्धारित की गई थी। शनिवार को जिला पंचायत भवन में 13 समितियों द्वारा कॉउंसलिंग का कार्य के निरीक्षण के लिए कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा पहुँचे। जिन्होंने कॉउंसलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों से सामान्य जानकारी जानी।
1 मार्च को दिया जाएगा जॉइनिंग लेटर -देशमुख
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान
एसएलआर स्मिता देशमुख ने बताया कि शनिवार को हुई कॉउंसलिंग में 336 में से 255 अभ्यर्थी शामिल हुए है। 81 अनुपस्थित रहे। शेष रहे अभ्यर्थी अगर रविवार को उपस्थित हुए तो उनकी कॉउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि काउंसलिंग के बाद सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को उपस्थिति पत्र दिया गया है। 1 मार्च को चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।जिनकी ट्रेनिंग 7 मार्च से गोंगलाई पटवारी प्रशिक्षण केंद्र में शुरू होगी