तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट में तीन घायल

0

जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घायलों में थाना हट्टा ग्राम नहरवानी वार्ड नंबर 8 निवासी 26 वर्षीय तरुण पिता गणेश चौहान, थाना भरवेली, धन्सुआ ग्राम गढ़िया टोला निवासी 45 वर्षीय चैनवंती बाई पति तरवन टेकाम और कोतवाली थाना वार्ड नंबर 24 निवासी 49 वर्षीय लक्ष्मी बाई पति अनूप मेश्राम के नाम का समावेश है। जिन्हें मारपीट में घायल होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

पुरानी रंजिश को लेकर की गई मारपीट में तरुण घायल
मारपीट का पहला मामला हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशलेवाड़ा का है। जहां पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति का धक्का लगने से पुरानी रंजिश को लेकर तीन से चार लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी।जहा मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति का नाम ग्राम नहरवानी वार्ड नंबर 8 निवासी 26 वर्षीय तरुण पिता गणेश चौहान बताया गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नहरवानी निवासी तरुण स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करता है जो बीती रात केशलेवाड़ा निवासी अपने बड़े पिता घनश्याम चौहान के घर किसी काम से गया था।रात्रि करीब 11 बजे तरुण अपने बड़े पिता के घर से पैदल वापस अपने घर नहरवानी के लिए निकला था, तभी रास्ते से एक बारात केशलेवाड़ा जा रही थी। इसी दरमियान किसी व्यक्ति को तरुण का धक्का लग गया जहां पुरानी रंजीश को लेकर तीन से चार लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।उधर घटना की जानकारी मिलने पर तरुण के परिजनों ने बीच बचाव किया वहीं मामले की सूचना डायल 100 पर पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने तरुण को उपचार के लिए डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।

चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी से की मारपीट
मारपीट का दूसरा मामला भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोस्ट धन्सुआ के ग्राम गढ़िया टोला का है। जहां चरित्र सन्देह को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति के द्वारा की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई महिला का नाम गढ़िया टोला वार्ड नंबर 13 निवासी 45 वर्षीय चैनवंती बाई पति तरवन टेकाम बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरवेली थाना गढ़िया टोला निवासी चैनवंती बाई टेकाम खेतीबाड़ी का काम करती है। जिसका पति तरवन टेकाम आए दिनों किसी न किसी बात पर पत्नी के चरित्र पर शक कर कर विवाद करता रहता है। बताया जा रहा है कि चरित्र सन्देह को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते है।जानकारी के अनुसार शनिवार को चैनवंती बाई समग्र आईडी से नाम काटने के लिए चिखलाझोड़ी पंचायत गई थी। जहां से वापस घर आने में उसे देरी हो गई। जहां देरी से घर पहुंचने पर पति तरवन टेकाम ने पुनः पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ विवाद शुरू कर दिया। जहां तू -तू ,मैं -मै, से शुरू हुआ यह विवाद जल्द ही हातापाई में बदल गया और आवेश में आकर पति तरवन ने पत्नी चैनवंती बाई की बे-दम पिटाई कर दी. वहीं गुप्तांग में वार करने से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसकी सम्पूर्ण जानकारी चैनवंती ने अपनी बहन के घर जाकर बहन और अन्य परिजनों को दी। जिस पर उसके परिजनों ने निजी वाहन से चैनवंती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पहला मामला नहीं है जब तरवन टेकाम ने चरित्र संदेह को लेकर पत्नी चैनवंती से मारपीट की हो, बल्कि इसके पूर्व भी परसवाड़ा से घर देरी से लौटने सहित अन्य मामलों को लेकर भी तरवन ने चैनवंती बाई के साथ मारपीट की है।

पड़ोसियों ने महिला पड़ोसी की कर दि पिटाई
मारपीट का तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 24 का बताया गया है जहां पड़ोसी पति-पत्नी ने मिलकर एक महिला की पिटाई कर उसे घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए उनके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की इस घटना में घायल हुई महिला का नाम वार्ड नंबर 24 निवासी 49 वर्षीय लक्ष्मी बाई पति अनूप मेंश्राम बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 निवासी लक्ष्मीबाई दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा का काम करती है, जो शनिवार की शाम अपने पुत्र राजा मेश्राम के साथ अपनी पड़ोसन श्रद्धा मंडलकर के भाई चिंटू भोंडे के बारे में कुछ बात कर रही थी। जिसे पड़ोसन श्रद्धा ने सुन ली ,भाई की बुराई करने पर नाराज हुई पड़ोसन श्रद्धा पति अजय मंडलकर लक्ष्मीबाई मेश्राम के घर पहुंच गई और गाली गलौज कर अपशब्दों का उपयोग करने लगी। जहां गाली देने से मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गई जिस पर लक्ष्मी मेश्राम ने डायल 100 में फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को दी और मदद के लिए पुलिस को उनके घर आने को कहा। जहां लक्ष्मीबाई अभी पुलिस आने का इंतजार कर रही थी की पड़ोसन श्रद्धा के पति अजय मंडलकर ने गाली गलौज कर श्रद्धा के साथ मारपीट शुरू कर दी। जहां इस मारपीट में लक्ष्मीबाई के घायल होने पर उनके परिजनों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here