लोकसभा चुनावों से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। खबर है कि गुरुवार शाम होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता (DA Increment For Central Government Employees) 4 फीसदी बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा।
इसका लाभ 48.67 लाख केंद्रीय कर्मियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया था।
- आज 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद DA 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, यदि डीए 50 प्रतिशत तक पहुंच जाता है, तो मकान किराया भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, परिवहन भत्ता आदि में भी बढ़ोतरी होगी।
- इन बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टेक-होम भत्ता भी बढ़ जाएगा।