Budget Share Market Update: बजट भाषण के दौरान शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी, देखिए BSE NSE अपडेट

0

Budget Share Market Update: थोड़ी देर में पेश होने वाले वित्तीय वर्ष 2021-22 को लेकर पूरे देश को बड़ी उम्मीद है। शेयर मार्कट की भी बजट पर नजर है। सेंसेक्स और निफ्टी की बजट से कितनी उम्मीद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्री-ओपनिंग में BSE और NSE में तेजी देखने को मिली। सुबह 9.10 बजे BSE 46,617.95 पर रहा और इसमें 332.18 अंकों (+0.72%) की तेजी रही। वहीं NSE में 13,758.60 के स्तर पर ट्रेडिंग हुई और यह 124 अंक (+0.91%) ऊपर रहा। आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, भारतीय स्टेट बैंक प्री-ओपनिंग में सबसे ऊपर रहे। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया तो भी बाजार की तेजी जारी रही। 11.17 बजे 526 अंकों की तेजी के साथ BSE 46,812.42 के स्तर पर रहा, वहीं निफ्टी में 13,773.25 के स्तर पर ट्रेडिंग हुई और यह +138.65 यानी (+1.02%) पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here