Bhopal Health News: हमीदिया अस्पताल में शुरू होगी स्तन कैंसर की जांच, 20 लाख से खरीदी मशीन

0

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हमीदिया अस्पताल में अगले महीने से स्तन कैंसर जांच की सुविधा भी शुरू होने जा रही है। इसके लिए यहां पर 20 लाख रुपये से मेमोग्राफी मशीन लगाई गई है। अब इस मशीन से डिजिटल तरीके से जांच के लिए कंप्यूटराइज रेडियोग्राफी मशीन की खरीदी करीब 16 लाख रुपये से की जा रही है। यह मशीन लगने के बाद स्तन कैंसर की जांच शुरू हो जाएगी। भोपाल के सरकारी अस्पतालों में अभी सिर्फ एम्स में यह सुविधा है। एम्स में करीब चार करोड़ रुपये से डिजिटल मेमोग्राफी मशीन दो साल पहले लगाई गई है।

इसके अलावा हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए चार कलर डॉप्लर (सोनोग्राफी) मशीनें पिछले महीने खरीदी गई हैं। अस्पताल में पहले से सोनोग्राफी की आठ मशीनें हैं। इनमें तीन खराब हैं। इस तरह अस्पताल में अब नौ सोनोग्राफी मशीनें हो गई हैं। इसके अलावा एक नई पोर्टेबल डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन और तीन सामान्य रेडियोग्राफी मशीनें पिछले महीने आई हैं। पोर्टेबल डिजिटल मशीन से मरीज का बिस्तर पर ही एक्सरे हो जाएगा और दो मिनट के भीतर प्रिंट भी मिल जाएगा।

https://epaper.balaghatexpress.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here