किसान आंदोलन जोरों पर चल रहा है और ऐसे में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कुछ सितारें किसानों के समर्थन में सामने आ रहे हैं। इसी में से एक अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद रिहाना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पॉप सिंगर के ट्वीट को देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने उनपर पलटवार किया था। उसी कड़ी में एक बार फिर से कंगना ने रिहाना पर तीखा हमला बोला है।