Aadhaar Card Update: 10 मिनट में करें अपने फोन से आधार कार्ड अपडेट, ये है प्रॉसेस

0

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड अब हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह एक अहम दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल हर जगह आईडी प्रूफ के तौर पर किया जाता है। अगर आप अपना आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं, तो यह खबर ध्यान से पढ़ेंं। अब आपको अपडेशन के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे आसानी से आधार में अपना पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी में बदलाव कर सकते हैं। यूआईडीएआई (UIDAI) ने यह सुविधा दी है जिसकी मदद से आप घर से ही आधार में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि कुछ बदलाव और सुविधाओं के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर ही जाना होगा। नाम, लिंग, पता, जन्म तारीख और भाषा को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। वहीं अभिभावक की डिटेल, बायोमेट्रिक अपडेट जैसे कामों के लिए सेंटर पर ही जाना होगा। बता दें ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी होता है।

सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें। फिर आधार नंबर और कैप्चा भरकर सबमिट करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। फिर इसे दर्ज करे, इसके बाद आप आसानी से आवश्यक बदलाव कर पाएंगे।

ऑनलाइन ले सकते हैं अप्वाइंटमेंट

वहीं आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। आधार सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र के समान है। यहां एक टोकन सिस्टम काम करता है। घर बैठे भी मोबाइल नंबर से आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here