Action Movies 2021: इस साल रिलीज होंगी ये 7 एक्शन फिल्में, अक्षय से लेकर सलमान तक की मूवी लिस्ट में शामिल

0

सिनेमाघरों के बंद होने के साथ, देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया और बॉलीवुड इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे अपने पैरों पर लौट रही है। दर्शक आने वाली रिलीज के बारे में उत्साहित हैं। यहां कुछ आने वाली बॉलीवुड फिल्में हैं जिनकी 2021 में रिलीज होने की संभावना है। 

पठान

फिल्म पठान से शाहरुख खान करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में शाहरुख एक बार फिर से दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। फिल्म शूट दुबई में हुआ है। 


 
धाकड़ 

धाकड़ मूवी में पहली बार कंगना रनौत वर्ल्ड क्लास स्पाई के रूप में नजर आएंगी, जहां उनका थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।

सूर्यवंशी

इस फिल्म अक्षय कुमार रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे। रोहित शेट्टी की ये एक्शन फिल्म जिसमे कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में दिखाई देंगी। 

KGF: चैप्टर 2

KGF: चैप्टर 2 के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें एक्टर यश लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में रवीना टंडन और संजय दत्त भी लीड रोल में दिखेंगे। 

राधे-योर वांटेड भाई

सलमान खान की फिल्म राधे: योर वांटेड भाई भी इस साल रिलीज होगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये थ्रिलर-एक्शन फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ‘द आउटलॉज’ का रीमेक है। माना जा रहा है कि ये फिल्म काफी हद तक सलमान की वांटेड फिल्म की तरह होगी। 

सत्यमेव जयते 2

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 इस साल ईद के मौके पर 14 मई क रिलीज होगी। फिल्म में दर्शकों को बरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म 2018 में रिलीज ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल है।

RRR 

RRR बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजमौली की फिल्म है। तेलगू सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिये जाने जाते हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और एन.टी रामाराव हैं। राजामौली के द्वारा निर्देशित अब तक की बेहतरीन फिल्‍में मगधीरा, बाहुबली और बाहुबली 2 हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here