AFG vs NZ Test Pitch Report: स्पिनर को मिलेगी मदद या पेसर पड़ेगा भारी, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट की पिच रिपोर्ट जानिए

0

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर आज से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच ऐतिहासिक होगा क्योंकि अफगानिस्तान पहली बार टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। हालांकि ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से रूक रूक कर बारिश हो रही है। इसकी वजह से मुकाबला अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया है। मैदान गिला होने की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है।

कैसी होगी ग्रेटर नोएडा की पिच?

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड की पिच में पहले दिन तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है। पिच में नमी होने की वजह से बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, ट्रैक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होता जाएगा। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलना भी शुरू हो जाएगा। भारत में आमतौर पर टेस्ट मैच के साथ-साथ पिचें खराब होती जाती हैं और इसमें टर्न दिखने को मिलती है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि भारत में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता है।

न्यूजीलैंड के लिए तैयारी का मौका

न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ अगले महीने से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से कीवी टीम भारतीय सीरीज की तैयारी करना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर 1988 के बाद टेस्ट नहीं जीता है। अभी तक 36 टेस्ट में उसे यहां सिर्फ दो जीत मिली है। पिछले 8 टेस्ट में भारत 7 जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।

इस प्रकार है दोनों टीमें

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजाई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here