तालिबान का खौफ अफगानवासियों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है, इसी खौफ के चलते अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के फुटबाॅलर जाकी अनवारी का निधन हो गया। यह घटना उस समय हुई जब वे सोमवार को अमेरिकी विमान बोइंग सी-17 से नीचे गिए गए। युवा फुटबाॅलर की मौत की घोषणा अफगान राष्ट्रीय फुटबाॅल टीम ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से 18 अगस्त को की। वहीं इसके अगले दिन खेल निदेशालय ने इस खबर की पुष्टि की। सोमवार 16 अगस्त को अफगानिस्तान के युवा फुटबाॅलर जाकी अनवारी का निधन अमेरिकी विमान से गिरने से हो गया। अनवारी उन हजारों अफगानियों में से एक थे, जो सोमवार को हामिद करजई अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आए थे। ये सभी लोग तालिबान से बचने के लिए काबुल छोड़कर जाना चाहते थे, जिसमें ये युवा फुटबाॅलर भी शामिल था और इसी कोशिश के चलते वह अमेरिकी सैन्य विमान में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विमान से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई।
अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उनके निधन की पुष्टि की थी जिसमें लिखा गया था कि ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि देश के राष्ट्रीय जूनियर फुटबाॅल टीम के खिलाड़ियों में से एक जाकी अनवारी की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।’’ दरअसल सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी में सैंकड़ों अफगान इस उम्मीद से हवाईअड्डे पर आए थे कि वे देशभर में आतंकवादी संगठन के बढ़ते डर के बीच देश से भाग जाएंगे। इस भीड़ में अनवारी भी शामिल थे। इसे लेकर अमेरिकी वायु सेना ने एक जांच में पाया कि अनवारी उन दो व्यक्तियों में शामिल थे जिन्होंने खुद को विमान के पहियों से बांध लिया था।