Alia Bhatt से लेकर Deepika Padukone तक, बचपन में ऐसे दिखते थे ये सेलेब्स, क्या पहचान पा रहे हैं आप?

0

14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है। बॉलीवुड में कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटोज शेयर करते हैं। जानिए बचपन में कैसे लगते थे आपके फेवरेट सेलेब्स। 

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की थी। आलिया भट्ट ने तस्वीर शेयर करते हुए छोटा सा कैप्शन लिखा, ‘कुछ प्यार फैलाओ।’ आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म संघर्ष में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। 

Alia Bhatt urges to spread some love in new post | Celebrities News – India  TV

टाइगर श्रॉफ 
टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इस फोटो में टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ उन्हें और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ को गोद में उठाते हुए नजर आ रहे हैं। 

Jackie Shroff and Tiger Shroff's throwback picture is too cute for words! :  Bollywood News - Bollywood Hungama

सारा अली खान
सारा अली खान सोशल मीडिया सबसे अधिक एक्टिव और फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपने बचपन की कई फोटोज शेयर करती है। सारा अली खान की इन फोटोज देखकर साफ पता चलता है कि वह बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।

Saba Ali Khan shares a rare childhood PIC of Sara Ali Khan; Fans say 'She  looks like Inaaya' | PINKVILLA

ऋतिक रोशन 
ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म साल 1980 में ‘आशा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 1986 में आई फिल्म ‘भगवान दादा’ में भी उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। ऋतिक बचपन से ही बेहद क्यूट थे।
 
Hrithik Roshan and 4 other Bollywood celebs who've worked in films as child  actors | GQ India

आमिर खान
आमिर खान ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ से उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना फिल्म करियर शुरू की थी। फिल्म में वह बेहद क्यूट लग रहे हैं।

Aamir Khan Childhood Photos | Erivista | Aamir khan, Childhood photos,  Bollywood actors

जान्हवी कपूर 
जान्हवी कपूर अपनी मम्मी श्रीदेवी के काफी क्लोज थीं। इसी कारण सोशल मीडिया पर वह अपनी मम्मी तो कभी अपने पापा के साथ बचपन की फोटोज शेयर करती हैं। जान्हवी कपूर बचपन की फोटो में बेहद क्यूट लग रही हैं। 

These throwback photos of Janhvi Kapoor with her mother Sridevi are too  cute to be missed!

दीपिका पादुकोण 
दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं। कुछ फोटोज में वह अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नजर आ रही हैं। रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दीपिका बचपन में बहुत क्यूट लगती थीं। वह चाहते हैं कि उनकी भी एक ऐसी ही क्यूट बच्ची हो। 

Deepika Padukone calls herself 'Indiranagar ki gundi' in this adorable  childhood pic, fans can't stop gushing | Celebrities News – India TV


करीना कपूर और रणबीर कपूर
करीना कपूर की बचपन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। फैंस का कहना है कि करीना कपूर बचपन में बिल्कुल तैमूर अली खान की तरह दिखाई देती हैं। 

Ranbir Kapoor rare childhood and teenage pictures

करीना कपूर के भाई रणबीर कपूर भी उन्हीं की तरह बचपन में बेहद क्यूट लगते थे। रणबीर कपूर और करीना कपूर बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त हैं। रणबीर ने बताया था कि दोनों बचपन में काफी खेलते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here