ऐपल को प्रीमिय डिवाइस लॉन्च के लिए जाना जाता है। कंपनी ने हाल ही में Vision Pro हेडसेट लॉन्च किया था, जो एक वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट था। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद ऐपल विजन प्रो की ज्यादा सेल नहीं हुई है। ऐसे में कंपनी ने बजट फ्रेंडली हेडसेट लॉन्च करने का प्लान बनाया है। साथ ही कंपनी कुछ ने प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अगले साल तक अपने हाई-एंड विजन प्रो हेडसेट को लॉन्च कर सकती है, जो मौजदा हेडसेट से काफी सस्ता होगा। इसके अलावा Apple की ओर से स्मार्ट ग्लास पर काम काम किया जा रहा है, जो कुछ साल बाद उपलब्ध हो सकता है।
कब शुरू होगी बिक्री
लीक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Apple Vision Pro हेडसेट ज्यादा सफल नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद ऐपल हेडसेट की दिशा में टेक्नोलॉजी कामकाज को जारी रखेगा। साथ ही इस नई टेक्नोलॉजी पर ज्यादा से ज्यादा काम करेगा। ऐपल की ओर से विजन प्रो के नए वर्जन के लॉन्च की तैयारी चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सस्ते विजन प्रो को साल 2025 तक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यह कम कीमत वाला ऐपल विजन प्रो मॉडल अपने पहले के मॉडल से कम फीचर्स के साथ आएगा।
कितनी होगी कीमत?
पिछली रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि कम कीमत वाले विजन प्रो की कीमत 1,500 और 2,000 डॉलर के बीच हो सकती है, जो मौजूदा मॉडल की कीमत से काफी कम है। ऐपल विजन प्रो को सस्ता बनाने के लिए कंपनी कुछ सेंसर और कैमरों को हटाना सकती है। या फिर हेडसेट की मैन्युफैक्चिरिंग कॉस्ट में कमी कर सकती है।