बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान बीते दिन दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं। अरबाज ने शूरा खान के साथ 24 दिसंबर को अर्पिता खान के घर पर निकाह किया। अरबाज की निकाह सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। अब सोशल मीडिया पर इस शादी की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में सलमान खान अपने भाई की शादी को जमकर एंजॉय करते दिख रहे हैं। अरबाज खान की उम्र 56 साल है। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह किया है।