Arthik Sarvekshan 2020-21: थोड़ी देर में पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे, पीएम मोदी ने दिया यह बड़ा संकेत

0

Arthik Sarvekshan 2020-21: आम बजट से पहले आज आर्थिक सर्वेक्षण 2021 पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन के मार्गदर्शन में तैयार यह आर्थिक सर्वेक्षण तैयार किया गया है, जिसमें देश की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया है। इकोनॉमिक सर्वे में मौजूदा वित्त वर्ष का लेखा-जोखा बताया जाता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया कि बजट 2021 में आम आदमी को राहत देने वाले बड़े ऐलान हो सकते हैं। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए साल 2020 में कई मिनी बजट पेश किए गए और साल 2021 के इस बजट को भी इसी क्रम में देखा जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here