मेलबर्न: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे 22 नवंबर से शुरू होगा। पर्थ स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा। उस सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही है। मैच की पहली पारी में इंडिया ए की टीम ने 161 रन बनाए थे। जवाब में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त हासिल नहीं करने दी।
बॉल से प्रसिद्ध कृष्णा का कमाल
भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने अपने लंबाई का फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया। प्रसिद्ध ने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस के साथ ही ओलिवर डेविस, जिमी पीर्सन और स्कॉट बोलैंड को आउट किया। उन्होंने 16 ओवर की गेंदबाजी में 6 मेडल ओवर डाले। इस दौरान बल्लेबाज उनके खिलाफ 50 रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 223 रनों पर सिमट गई।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हिस्सा
प्रसिद्ध कृष्णा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अभी तक उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम दो विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम ने 5 प्रमुख तेज गेंदबाजों को चुना है। ऑस्ट्रेलिया में 3 से चार तेज गेंदबाज एक मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। अपनी बॉलिंग से प्रसिद्ध ने अब पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
मुकेश और खलील ने भी झटके विकेट
ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 223 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर उन्हें 62 रनों की बढ़त मिली। मुकेश कुमार ने भी भारत के लिए तीन विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी दो विकेट मिले।