मकाय (ऑस्ट्रेलिया) इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया में अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही है। मैच की पहली पारी में भारत की बैटिंग फ्लॉप रही। पूरी टीम सिर्फ 107 रनों पर ही आउट हो गई थी। एक समय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 71 रन था। यहां से विकेट गिरना शुरू हुआ और पूरी पारी 107 पर सिमट गई। हालांकि भारत के गेंदबाजों ने भी पलटवार किया। 195 रनों पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को समेट दिया।
दूसरी पारी में इंडिया ए की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में उनका खाता भी नहीं खोला था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किए गए अभिमन्यु ईश्वरन का भी बल्ला नहीं चला। 12 रन बनाकर के बाद वह रन आउट हुए। 30 रन पर दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही थी लेकिन फिर साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर टिक गए।