AUS vs IND: अचानक मिली कप्तानी से लेकर शमी के हाल तक…. जसप्रीत बुमराह के इन 5 बयान से हिल जाएगा ऑस्ट्रेलिया

0

24 घंटे से भी कम समय के भीतर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का घमासान शुरू हो जाएगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों ही कप्तान मीडिया के सामने आए। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। कमजोर मानी जा रही भारतीय टीम को विजयी आगाज दिलाकर बुमराह सभी को चौंकाना चाहते हैं। इस बीच चलिए आपको प्रेस कॉन्फ्रेंस की पांच बड़ी बातें बताते हैं, वो पांच बड़े बयान जिससे जसप्रीत ने अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की।

​जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी के बारे में पूछने पर कहा, ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है वह इस टीम की अहम कड़ी हैं। मुझे यकीन है कि मैनेजनेंट भी उन पर कड़ी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि सबकुछ सही रहा तो आप उन्हें यहां (ऑस्ट्रेलिया) भी देख सकते हैं।’

पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे बुमराह ने कहा, ‘जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं, लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है। हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आए हैं। न्यूजीलैंड श्रृंखला से हमने सबक लिया है लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं।’

रोहित की गैरमौजूदगी और गिल की इंजरी के बीच रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन पर कहा कि टीम टॉस के समय ही अंतिम एकादश का खुलासा करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने अंतिम एकादश तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here