Ayushman Bharat: आयुष्मान योजना में अपडेट, एमपी सरकार सड़क हादसों में घायलों को देगी मुफ्त इलाज, 7 दिन में मिलेगी मदद

0

मध्य प्रदेश में अब सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सोमवार को यह घोषणा की। इस योजना के तहत घायलों को डेढ़ लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज दिया जाएगा। इससे गंभीर घायलों को आर्थिक मदद मिलेगी।

इस योजना के तहत गंभीर रूप से घायल मरीजों को ट्रॉमा और पॉलीट्रॉमा का इलाज दिया जाएगा। इससे सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को तुरंत और बेहतर इलाज मिल सकेगा। इलाज के दौरान घायल को पैसों की चिंता नहीं रहेगी। यह सुविधा आभा आईडी के जरिए मिलेगी। हादसे के 7 दिन के अंदर मरीज को यह इलाज मुहैया कराया जाएगा। चाहे मरीज के पास आयुष्मान कार्ड हो या ना हो, उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।

4 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने बयान में बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों के 4.70 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक भगवानदास सबनानी जैसे कई दिग्गज मौजूद रहे।

आयुष्मान भारत योजना को हुए 6 साल

भोपाल के डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में आयुष्मान पखवाड़े के मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा चुके हैं। यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 साल पूरे होने पर आयोजित किया गया था। मध्य प्रदेश में इस योजना की शुरुआत 2018 से हुई थी। अब प्रदेश की आधी आबादी इसका लाभ उठा रही है। यह योजना पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने का काम कर रही है। गंभीर बीमारियों के साथ साथ दुर्लभ ऑपरेशन में भी इस योजना से परिवार को मदद मिली है। जिससे सैकड़ों लोगों को नया जीवन मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here