BALAGHAT NEWS बड़ी खबर: लोकायुक्त पुलिस के छापे में सेल्समैन निकला करोड़पति PADMESH 24X7 BALAGHAT NEWS

0

आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने पर मंगलवार की अल सुबह करीब 4 बजे लोकायुक्त की एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। जहां बिरसा के ग्राम करौंदा में लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही कर सोसाइटी सेल्समैन की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है।

बिरसा करौंदा निवासी सेल्समैन संतोष पिता देवीलाल भगत की अन्य संपत्ति, बैंक बैलेंस, नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच अभी जारी है।

प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त की टीम को सेल्समैन संतोष भगत की आय से अधिक संपत्ति होने की कई सबूत हाथ लगे हैं वही जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे होने की बात कही जा रही है ।

आय से अधिक संपत्ति के आरोप में लोकायुक्त के हत्थे चढ़े सोसायटी सेल्समैन संतोष भगत और लोकायुक्त टीम ने फिलहाल करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिलने संबंधी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस कार्यवाही में लोकायुक्त टीम को सेल्समैन संतोष भगत की करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की गई छानबीन में संतोष भगत के बिरसा में दो कॉन्प्लेक्स मिले हैं । जिसमें एक कांप्लेक्स में हीरो होंडा का शोरूम संचालित हो रहा है। तो वहीं दूसरा कॉन्प्लेक्स कमर्शियल उपयोग में लिया जा रहा है।

इसके अलावा छानबीन में सेल्समैन संतोष भगत का बालाघाट में 50 लाख रुपिये का मकान मिला है। वही 7 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी जांच के दौरान प्राप्त हुए हैं।

सूत्र बताते हैं कि करौंदा निवासी संतोष भगत की नौकरी वर्ष 2011-12 में लगी थी जब संतोष की नौकरी लगी थी तब उसके पास महज 2 एकड़ जमीन जमीन थी। वही इन 10 सालों की नौकरी में संतोष ने बिरसा में दो बड़े काम्प्लेक्स, बालाघाट में मकान और ग्राम करौंदा में भी बहुत बड़ा मकान बनाया है।

इसके अलावा बैंक बैलेंस, बीमा पॉलिसी, टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन, सहित अन्य प्रकार के दस्तावेज भी लोकायुक्त टीम के हाथ लगे हैं। लोकायुक्त की टीम सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here