BB 18 Promo: चाहत की मां ने लिया शालीन का नाम तो चिढ़ीं ईशा की मम्मी- दिमाग के पैदल लोग दूसरों को गंदा दिखाते

0

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हैं। चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मम्मी भी आई हैं। 2 जनवरी के एपिसोड में दोनों के बीच शालीन भनोट के नाम पर जुबानी जंग छिड़ने वाली है।

Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि चाहत पांडे और ईशा सिंह अपनी-अपनी मम्मियों के साथ बैठी हुई हैं। तभी चाहत की मां शालीन का जिक्र छेड़ देती हैं। ये सुनकर ईशा भी अपनी आंखें गोल-गोल घुमाती हैं, जो दिखाता है कि उन्हें भी इस टॉपिक पर बात करना पसंद नहीं आया।

चाहत पांडे की मां बोलती हैं, ‘शालीन जी के साथ वो गाड़ी की पूजा कर रही है। हजारों रील ईशा की वायरल हो गई। बता रहे हैं कि बहूरानी कर रही हैं आरती।’ ये बताते-बताते चाहत की मम्मी हंसने लगती हैं। उनके साथ चाहत भी हंसती हैं। पर ये बात ईशा और उनकी मां को पसंद नहीं आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here