सलमान खान का शो बिग बाॅस 17 का हर दिन दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो को शुरू हुए तीन हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है। शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में, सलमान खान ने तीसरे वीकेंड का वार होस्ट किया है। शुक्रवार को वीकेंड के वार में सलमान ने ईशा, अभिषेक और समर्थ को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, इस एपिसोड में बिग बाॅस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी भी दिखाई दिए। एल्विश और मनीषा अपना नया गाना प्रमोट करने पहुंचे थे। दोनों के साथ सलमान खान ने भी खूब मस्ती की।