BCCI भारत में करेगा IPL 2021 की मेजबानी, ऐसा तैयार किया गया है कार्यक्रम: रिपोर्ट

0

नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई की कई चिंताओं के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2020 संस्‍करण की मेजबानी कोविड-19 खतरे के बीच यूएई में कराई थी। सौरव गांगुली के नेतृत्‍व वाले बोर्ड ने काफी शांतिपूर्ण और यादगार आईपीएल-13 की मेजबानी की थी और अब उसकी योजना वायरस डर के बीच आईपीएल 2021 के आयोजन की तैयारी भारत में करने की है। देश में वायरस के फैलने की स्थिति सुधरते देख बीसीसीआई का ध्‍यान आईपीएल-14 को भारत में आयोजित कराने की योजना है।

इंसाइडस्‍पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल द्वारा आखिरी फैसला लिया जाएगा, लेकिन आईपीएल 2021 की शुरूआत 11 अप्रैल से होने की उम्‍मीद है। इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज मार्च में समाप्‍त होगी और आईपीएल-14 के लिए खिलाड़‍ियों को अच्‍छा ब्रेक भी मिल जाएगा।’ अगले सीजन का फाइनल 5 या 6 जून तक हो सकता है।

इससे पहले बीसीसीआई कोषाध्‍यक्ष अरुण धूमल ने पीटीआई से कहा था, ‘हम आईपीएल को भारत में आयोजित कराने के बारे में काम कर रहे हैं और उम्‍मीद है कि हम इसका आयोजन करने में सफल रहें। हम इस समय किसी बैकअप स्‍थान के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। हम चाहते है कि आईपीएल-14 का आयोजन भारत में ही हो। भारत इस समय यूएई से संभवत: सुरक्षित है। उम्‍मीद है कि स्थिति स्थिर या लगातार सुधरती जाएगी और हम आईपीएल का यहां आयोजन कर पाएंगे।’

18 फरवरी को चेन्‍नई में होगी आईपीएल नीलामी

बता दें कि बीसीसीआई ने नवी मुंबई में वानखेड़े, ब्रेबोर्न स्‍टेडियम, डीवाय पाटिल, रिलायंस क्रिकेट स्‍टेडियम और महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्‍टेडियम में आईपीएल-14 के मुकाबलों की मेजबानी का विचार कर रखा है। इसके अलावा अहमदाबाद का नया सरदार पटेल स्‍टेडियम भी तैयार है, जिस पर नॉकआउट मुकाबले कराए जा सकते हैं। इसमें 1,14,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता हैं। मोटेरा स्‍टेडियम पर मौजूदा सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के कई मुकाबले आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here