BCCI चाहता है 2 साल और कोच बनें राहुल द्रविड़, जानिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर क्या होगा

0

टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि द्रविड़ अगले 2 साल और टीम के साथ बने रहे।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई की ओर से द्रविड़ को जल्द ही ऑफर दे दिया जाएगा। बोर्ड यह भी चाहता है कि कार्यकाल आगे बढ़ाने की औपचारिक कार्यवाही पूरी होने तक भी द्रविड़ टीम के साथ बने रहें और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएं।

क्या कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ेगा

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया विश्व कप 2023 की उपविजेता रही। विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला छोड़ दिया जाए, तो टीम इंडिया का प्रदर्शन सबसे जोरदार रहा।

अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है। यहां वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका में हैं। इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है। राहुल द्रविड़ के पास अभी आईपीएल से ऑफर हैं। देखना यही है कि वे ऑफर स्वीकार करते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here