BGMI Lite APK लिंक हैं फर्जी, गलती से भी न करें इन पर क्लिक

0

PUBG Mobile Lite मोबाइल गेम को भारत में बड़ी संख्या में खेला जाता था, लेकिन पिछले साल इस गेम को बैन कर दिया गया। ऐसे प्लेयर्स Battlegrounds Mobile India (BGMI) की वापसी के बाद से BGMI Lite का इंतजार कर रहे हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम जुलाई की शुरुआत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हुआ है और उसके बाद से PUBG Mobile Lite के फैंस BGMI Lite का इंतजार कर रहे हैं। 

जैसा की पहले बताया गया है कि Android प्लेयर्स BGMI को काफी पसंद कर रहे हैं। iOS प्लेटफॉर्म पर भी अभी तक यह गेम लॉन्च नहीं हुआ है। गेम का iOS वर्जन अभी तक Apple App store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए भी नहीं आया है। Krafton ने गेम के आईओएस वर्जन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में BGMI Lite के लॉन्चिंग की उम्मीद काफी कम है।

BGMI Lite कब होगा लॉन्च?

क्राफ्टन ने गेम के लाइट वर्जन की लॉन्चिंग को लेकर कोई प्लान शेयर नहीं किया है। भारत में गेम के लाइट वर्जन के लॉन्च होने की उम्मीद न के बराबर है। हालांकि, इसके बाद भी लोग इसके लाइट वर्जन को खोजना बंद नहीं कर रहे हैं। क्राफ्टन ने भले ही इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी हो, लेकिन बहुत सी वेबसाइट्स फर्जी APK लिंक को प्रमोट कर रही हैं। चूंकि यह गेम मौजूद ही नहीं है, इसलिए साफ है कि ये लिंक्स फर्जी हैं।

ऐसी साइट्स को लेकर हमारी यही सलाह है कि प्लेयर्स इन पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। यह लिंक्स पूरी तरह से फर्जी हैं, बल्कि इन पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में मालवेयर या वायरस एंटर कर सकते हैं। बता दें कि सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि कई YouTube Videos भी ऐसी ही फर्जी जानकारियां फैलाई जा रही हैं। Krafton ने अभी तक इस गेम के लाइट वर्जन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here