मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं मानसून के बीच नागरिक उमस से बेहाल हैं। वहीं, बिजली कंपनी ने शनिवार को भी शहर में कटौती का प्लान जारी किया है। भोपाल के लगभग 15 से अधिक इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में सुधार कार्य करेगी, इस कारण यहां बिजली कटौती की जाएगी।
बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इन इलाकों में कंपनी सुधार कार्य करेगी, इस कारण यहां बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि सुबह से पहले अपने आवश्यक कार्यों को निपटा लें, ताकि कटौती के समय परेशान न होना पड़े। शनिवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली गुल रहेगी रहेगी, उनमें बरखेड़ी पठानी, अमराई परिसर, लक्ष्मण नगर, निर्मल नर्सरी, ओल्ड डेयरी फार्म, शारदा नगर, वन ट्री हिल्स, सीआई हाइट्स, विनीतकुंज ए सेक्टर, आईना बंगलो, नरेला हनुमंत, गौरीघाट जैसे रहवासी और व्यावसायिक इलाके शामिल हैं।
कब कहां गुल रहेगी बिजली
बिजली विभाग के द्वारा जिन इलाकों में आपूर्ती प्रभावित होगी उनमें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, नरेला हनुमंत, गौरीघाट और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। साथ ही सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अमराई परिसर, बरखेड़ी पठानी और आसपास के इलाकों में कटौती होगी। इसके साथ ही सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओल्ड डेयरी फार्म, शारदा नगर, वन ट्री हिल्स,लक्ष्मण नगर, निर्मल नर्सरी, सीआई हाइट्स, विनीतकुंज ए सेक्टर, आईना बंगलो और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।