Bhopal News: कोलार में एक तरफ चल रहा खोदाई का काम, दूसरी ओर लग रहा जाम

0

भोपाल । शहर के उपनगर कोलार में सीवेज नेटवर्क तहत चल रहे सड़कों की खोदाई के काम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। एक बार फ‍िर मंदाकिनी चौराहे पर सीवेज पाइपलाइन बिछाने व सीवेज चेंबर बनाने के लिए खोदाई का काम रविवार को शुरू हुआ। इससे मंदाकिनी से सर्वधर्म की ओर जाने वाली सड़क पर रास्ता बंद कर दिया गया। दूसरी तरफ की सड़क पर सर्वधर्म से मंदाकिनी तक रास्ता वाहनों के आने-जाने के लिए कर दिया गया। सड़क के एक हिस्से में वाहनों के आने-जाने से बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। गौरतलब है कि इस सड़क पर रोज व्‍यस्‍ततम समय में यानी सुबह 10 से दोपहर 12 और शाम 5 से 7 बजे के बीच जाम लगता रहता है।

कोलार के स्थानीय रहवासी विकास सिंह और रोहित नागर ने बताया कि कोलार में आए दिन सीवेज नेटवर्क बिछाने काम शुरू हो जाता है। पंद्रह दिन पहले एक जगह पर काम किया जाता है। फिर उसी जगह काम शुरू कर दिया जाता है। बार-बार सड़कों की खोदाई से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि कोलार से रोजाना पीक आवर्स में हजारों वाहनों का प्रतिघंटा निकलना होता है। ट्रैफिक जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चौराहों पर खोदाई के कारण चारों तरफ से आने वाले वाहन चालक नहीं निकल पाते हैं। इससे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ही जाम खुलवाने आना पड़ता है। कभी ललिता नगर चौराहे पर तो कभी नयापुरा, बीमाकुंज, मंदाकिनी, सर्वधर्म चौराहे पर मुख्यमार्ग पर सड़कों की खोदाई शुरू हो जाती है। काम में देरी होने से इलाके में रहने वाली दो लाख की आबादी प्रभावित होती है। इस संबंध में विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जल्द ही फिर से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सीवेज नेटवर्क का काम जल्‍द पूरा करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here