शहर के उपनगर कोलार के मुख्य मार्ग पर इन दिनों रोजाना ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे हैं। इसका मुख्य कारण नयापुरा, मंदाकिनी चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों का बंद होना है। एक महीने से बंद पड़े सिग्नलों को न ट्रैफिक पुलिस सुधरवा रही है और न ही नगर निगम प्रशासन। सिग्नल बंद होने से व्यस्ततम समय (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और शाम पांच से सात बजे) में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। आधे से पौन घंटे तक वाहन सड़क पर रेंगते रहते हैं। सिग्नल बंद रहने से लोग दूसरों की परवाह न करते हुए अपनी मनमर्जी से वाहनों को निकालते हैं। मुख्य मार्ग से कॉलोनियों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहन निकलने से मुख्यमार्ग पर चलने वाले वाहन फंस जाते हैं। इससे ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है, तब जाकर लोगों को जाम की स्थिति से निजात पड़ती है।
बता दें कि सीवेज नेटवर्क योजना के तहत कोलार रोड पर पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई के वक्त केबल लाइन टूट गई। उसके बाद से ही ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं। जिम्मेदार अफसर केबल लाइन ठीक करा सिग्नलों को चालू नहीं करा पा रहे हैं। कोलार रहवासी विकास समिति के अध्यक्ष डीपी द्विवेदी ने बताया कि कोलार मुख्यमार्ग पर ट्रैफिक का दवाब है। आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। नगर निगम प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य एजेंसियों को मिलकर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाना चाहिए। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के एएसपी संदीप दीक्षित ने बताया कि ट्रैफिक जाम या वाहन रेंगने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस जवानों को भेजकर जाम खुलवाया जाता है। जल्द ही निरीक्षण कर बंद हुए सिग्नलों को ठीक कराया जाएगा।