भोपाल । गणतंत्र दिवस की धूम भोपाल समेत आसपास के क्षेत्रों में खासी रही। मुख्य बाजारों में भी ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कई व्यापारियों ने ध्वजारोहण कर मुख्य समारोह में शिरकत भी की।
Publish Date: | Wed, 27 Jan 2021 06:25 PM (IST)
थोक किराना व्यापारी महासंघ के कार्यालय में झंडावंदन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कुंदन भूरानी, महासचिव अनुपम अग्रवाल, शीलचंद लचकिया, सुनील सिंघई, शंकर सचदेव, अपूर्व पवैया, कृष्णकुमार बागड़, दीपक पंसारी, पद्मचंद जैन, मोती राजदेव आदि व्यापारी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी का थोक किराना बाजार बंद रखा गया। हनुमानगंज, जुमेराती व जनकपुरी की थोक दुकानें बंद रही। हालांकि, एक दिन पहले सोमवार को अधिकांश ऑर्डर पूरे कर दिए गए थे। ताकि किराना सामान की व्यवस्था बाधित न हो।न्यू मार्केट भी हुआ ध्वजारोहणइसी प्रकार न्यू मार्केट में भी ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष सतीश गंगराड़े, सचिव अजय देवनानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसी प्रकार कोलार, दस नंबर समेत कई बाजारों में ध्वजारोहण किया गया। वहीं अधिकांश व्यापारियों ने राष्ट्रीय पर्व के चलते अपनी दुकानें बंद रखी।
मुख्य समारोह में पहुंचे व्यापारीथोक किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर हर साल थोक किराना बाजार बंद रखा जाता है। इस बार भी करीब 375 दुकानें बंद रखी गई। इसके बाद अधिकांश व्यापारियों ने मुख्य समारोह में शिरकत की। चूंकि, थोक बाजार से आसपास के जिलों में किराना सामान की सप्लाई की जाती है। इसलिए एक दिन पहले सोमवार को ही सप्लाई कर दी गई थी।