भोपाल: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का क्रम लगातार जारी है। बिजली कंपनी ने अब शुक्रवार को भोपाल के करीब 50 इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी है। इन इलाकों में कंपनी के कर्मचारी मेंटेनेंस का कार्य करेंगे। इस कारण 2 घंटे से लेकर 7 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि अपने जरूरी कार्य समय से पहले पूरा कर लें, ताकि कटौती के समय दिक्कत का सामना न करना पड़े।
यहां होगी कटौती
राम नगर, एनईएस कॉलोनी, रामानंद नगर, जानकी नगर एवं पटेल नगर, आनंद नगर, ईशान कॉम्प्लेक्स, रायसेन रोड, शिव अपार्टमेंट, राजीव रोसरी, ओम शिव नगर, विजय नगर, वल्लभ नगर पुलिस वायरलेस, पुलिस हाउसिंग, गोमती कॉलोनी, अपेक्स बैंक ट्रेनिंग सेंटर, संजय कॉम्प्लेक्स, पीएंडटी कॉलोनी, सीआई होम्स, द्वारकापुरी, आईआईएफएम कॉलोनी, आकृति गार्डन, सह्याद्री कॉलोनी, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र और इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रों में कटौती की जाएगी।