Bhopal News: भोपाल में बीडीए बाबू की पत्नी के लॉकर में भी मिला ‘खजाना’, सोने और हीरे की जूलरी मिली

0

 लोकायुक्त ने बीते दिनों बीडीए के बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। बीडीए बाबू तारकचंद्र के पकड़े जाने के बाद करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था। बीडीए बाबू तारकचंद्र के पास भोपाल में कई जगहों पर मकान थे। साथ ही होटल और लॉज भी खोल रखा था। इसके बाद लॉकर खोलना था। बीडीए के बाबू का लॉकर खुल गया है। लॉकर से लाखों रुपए की जूलरी मिली है।

रिश्वत लेते हुए पकड़ाया था तारकचंद्र दास

बीडीए के आरोपित बाबू तारकचंद्र दास को पीछले माह रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था। इसके बाद उनके निवास की तलाशी की गई थी। तलाशी में बैंक ऑफ़ बरोदा मालवीय नगर शाखा में संचालित लॉकर की चाभी जब्त की गई थी। तीन अक्टूबर 2024 को उस लॉकर को विधिवत तरीके से खोला गया है। साथ ही उसकी जांच की गई है।


करीब 45 लाख रुपए की जूलरी मिली

लॉकर खुलने के बाद उसमें रखे जेवरों का मूल्यांकन करवाया गया है। लॉकर में लगभग 44,80,000 रुपए मूल्य के सोने के आभूषण मिले हैं। प्रकरण की विवेचना में उक्त राशि की गणना को भी सम्मिलित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


करोड़पति निकला था बीडीए बाबू

भोपाल विकास प्राधिकरण में तैनात बीडीए के बाबू ने काली कमाई से अथाह दौलत कमाई है। बीडीए ऑफिस के सामने ही उसकी पत्नी का बड़ा फॉर्म था। घर खरीदने वालों को वह यही से पंजीयन के लिए दबाव बनाता था। उसकी संपत्ति को देखकर लोकायुक्त के अफसर हैरान थे। तारकचंद्र दास के घर में कई लग्जरी चीजें भी मिली थीं। इसके साथ ही उसने होटल भी खोल रहा था। एमपी नगर जैसे प्राइम लोकेशन में उसके पास दुकानें थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here