Bhopal News: महंगाई को लेकर प्रदेश की हर विधानसभा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से मोदी-शिवराज का विरोध प्रदर्शन किया।

0

भोपाल। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के आव्‍हान पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की हुई मूल्यवृद्धि के खिलाफ संपूर्ण मध्यप्रदेश में मोदी-शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

भोपाल में युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष रोहित राजौरिया के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कोलार रोड स्थित बीमा कुंज पेट्रोल पंप पर पुष्पगुच्छ भेट कर प्रदर्शन किया! इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी जी प्रदेश सचिव वीरेंद्र मिश्रा राजकुमार सिंह, पूर्व पार्षद गायत्री शर्मा, महिला नेत्री नीतू पटेल, युवा कांग्रेस हुजूर विधानसभा के अध्यक्ष दशरथ मेवाड़ा, युवक कांग्रेस बैरसिया विधानसभा के अध्यक्ष देवांश तोमर, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कोटवाल, जिला महासचिव पंकज शर्मा, जिला महासचिव राहुल बबेले, जिला महासचिव राहुल राजपूत, दक्षिण पश्चिम विधानसभा के महासचिव सनी पांडे, हुजूर विधानसभा के उपाध्यक्ष संजय वाघमारे, हुजूर विधानसभा महासचिव मजहर खान, अजय बैरागी, राजा खान, गगन सिंह, जीतू सूर्यवंशी एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here