Bigg Boss 14: घर से निकलकर बोलीं राखी सावंत- नहीं पता था पति है पहले से शादी-शुदा, जल्द लूंगी कोई फैसला

0

मुंबई. बिग बॉस 14 का खिताब रुबीना दिलैक ने जीत लिया है। हालांकि, शो में राखी सावंत ने अपनी हरकतों से सबसे ज्यादा एंटरटेन किया। घर के अंदर राखी सावंत अपने पति रितेश को लेकर भी कई खुलासे किए थे। घर से निकलने के बाद राखी सावंत ने कहा कि वह अपनी शादी को लेकर जल्द ही कोई फैसला लेंगी। 

दैनिक भास्कर से बातचीत में राखी  सावंत ने कहा, ‘मैं जब रितेश से शादी की तो मैंने अपना तन-मन सब कुछ दे दिया था। मैंने उन्हें दिल से अपना पति माना है। मुझे तब ये नहीं पता था कि वह शादी-शुदा है।’ 

बकौल राखी सावंत ने कहा, ‘मैं इमोशनली और मेंटली बहुत थक चुकी हूं। घर से बाहर निकलने के बाद इस रिश्ते पर मैं जल्द से जल्द ही फैसला लेने वाली हूं। अपना घर बसाने के लिए मैं किसी दूसरे का घर नहीं तोड़ने वाली हूं।’

Image

मेंटली, इमोशनली टूट गई हूं
राखी सावंत इंटरव्यू में आगे कहती हैं,’बिग बॉस के घर के अंदर मैं मेंटली, इमोशनली, फिजिकली टूट गई हूं। घर के अंदर लोगों ने मुझे मनोरंजन करते हुए देखा लेकिन, इसके लिए मैं बहुत दर्द से गुजरी हूं।’

राखी ने कहा,  ‘हर दिन मैं खुद से कहती कि यहां पर लोगों को अपना दर्द दिखाने नहीं आईं हूं। मेरा काम है मनोरंजन करना और मैं वही करूंगी। खुश हूं कि लोगों को मेरा काम पसंद आया।’

Image

मां के इलाज में खर्च करेंगी पैसे
राखी सावंत ने 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया था। राखी ने कहा, ‘मेरी मां को कैंसर है और मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो चुका था। उन्हें कीमोथेरेपी की सख्त जरूरत है। इसके लिए मुझे पैसे चाहिए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here