Bigg Boss 14: सफेद बंदरिया,नागिन से नल्ली एक्सपर्ट तक, राहुल वैद्य ने रुबीना दिलैक पर किए थे ये कमेंट

0

मुंबई. बिग बॉस सीजन 14 का फिनाले वीक चल रहा है। शक्ति एक एहसास की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक शो की एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभर रही हैं। शो में रुबीना दिलैक की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी थी। रुबीना पर पर्सनल टारगेट करते हुए कई बार कंटेस्टेंट ने हद पार कर दी थी। 

रुबीना दिलैक ने शो में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ घर में एंट्री ली थी। घर में मुद्दों पर स्टैंड लेने और कई बार अपनी बात को आगे रखने के लिए रुबीना पर कई तरह के पर्सनल अटैक हुए। 

राहुल वैद्य और जैसमीन भसीन ने रुबीना को सुप्रियोरिटी कॉमप्लेक्स वाला कहा था। जैसमीन ने कहा था कि वह हमेशा अपनी बातें और राय दूसरों पर थोपने की कोशिश करती हैं। 

Image result for rubina dilaik bigg boss

घमंडी और सफेद बंदरिया
जैसमीन भसीन और राहुल वैद्य रुबीना दिलैक के अच्छे दोस्त थे। हालांकि, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। घर से निकलकर कई इंटरव्यू में जैसमीन ने कहा कि रुबीना दिलैक बहुत घमंडी हैं।

राहुल वैद्य ने भी रुबीना को शो में घमंडी कहा था। यही नहीं, राहुल वैद्य ने रुबीना वैद्य को सफेद बंदरियां तक कहा था। वहीं, सबको सलाह देने पर राहुल ने रुबीना को नल्ली एक्सपर्ट भी कहा था।    

Image result for rubina dilaik bigg boss

नाला सोपारी की रानी 
राहुल वैद्य ने शो में सबसे ज्यादा रुबीना दिलैक पर पर्सनल कमेंट किए हैं। शो शुरू होने से आखिरी फिनाले वीक तक दोनों की नहीं बनी। एक एपिसोड में उन्होंने एक्ट्रेस को नालासोपारा की रानी कहा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here