Bigg Boss 18: श्रुतिका को बिग बॉस ने लगाई लताड़, नॉमिनेशन के उलट-फेर में गंवा दिया घरवालों का हफ्तेभर का राशन

0

‘बिग बॉस 18’ में हाल ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई थी, जिसमें श्रुतिका, रजत, करणवीर, शिल्पा, यामिनी, दिग्विजय, चुम दरांग और चाहत पांडे नॉमिनेट हुई थीं। पर बिग बॉस ने राशन टास्क की आड़ में घरवालों को नॉमिनेशन में उलट-फेर करने का मौका दिया। और इस दौरान श्रुतिका अर्जुन ने कुछ ऐसा कर दिया कि बिग बॉस बुरी तरह भड़क गए और उन्हें बुरी तरह झाड़ा। दरअसल श्रुतिका ने नॉमिनेशन के चक्कर में घर का सारा राशन गंवा दिया। यानी घर में किसी को भी कोई राशन नहीं मिला।

ऐसा क्या हुआ और श्रुतिका ने क्या गलती की, आइए आपको बताते हैं। दरअसल इस हफ्ते श्रुतिका टाइम गॉड बन चुकी हैं और नॉमिनेशन के फेर-बदल का पूरा खेल श्रुतिका के हाथ में है। श्रुतिका जिसे चाहे नॉमिनेशन से सुरक्षित कर सकती हैं और जिसे चाहे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी कर सकती हैं।

नॉमिनेशन का उलट-फेर, श्रुतिका को पावर

‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, बिग बॉस राशन टास्क की आड़ में जो नॉमिनेशन ट्विस्ट लेकर आए, उसके मुताबिक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की जोड़ी में से कोई एक सेफ होगा और जो सेफ जोड़ी है, वह नॉमिनेट हो जाएगी। श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस ने पावर दी कि वह किसी भी सेफ कंटेस्टेंट को चुन सकती हैं और उसके जरिए नॉमिनेशन में फेर-बदल करवा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here