Bird Flu in Madhya Pradesh: अब सतना में भी पहुंचा बर्डफ्लू, भोपाल में सैम्पल जांच में पुष्टि

0

 बर्ड फ्लू फैलने के बाद प्रदेश में प्रशासन हर तरह से इसे रोकने के इंतजाम कर रहा है लेकिन यह फ्लू तेजी से फैलता दिख रहा है। प्रदेश में रतलाम व मुरैना के क्षेत्र में बर्ड फ्लू के बाद अब यह विंध्य में भी दस्तक दे चुका है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधन परिषद) भोपाल की एवियन इंफ्लूएंजा प्रयोगशाला में बीते दिनों भजे गए रामनगर ब्लॉक से मृत मिले कौवों के सेम्पल में बर्डफ्लू की पुष्टि हो गई है। यह जांच रिपोर्ट आज दोपहर सतना में पशु चिकित्सा विभाग को मिली है जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कम मच गया है। आनन फानन में कलेक्टर ने भी पशु विभाग सहित अन्य विभाग और संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई और दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

रोज मिल रहे मृत पक्षी

जिले में बर्ड फ्लू की दहशत सभी ओर फैल चुकी है। इसके पीछे कारण यह है कि रोजाना कहीं ना कहीं मृत कौवा और कबूतर मिल रहे हैं। इन्हीं मरे हुए कौवे के सैंपल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भोपाल लैब जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें आज बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। जिन मृत कौवे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है वह रामनगर ब्लॉक से बीते सप्ताह मृत पाए गए थे। जहां से पशु चिकित्सकों ने सेम्पल इकट्ठा किए थे। इसके साथ ही नदी नालों के किनारे से भी पक्षियों के मल इकट्ठा किए गए थे जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here