BJP Foundation Day: उम्मीद का प्रतीक बन गया है कमल का फूल… बीजेपी के स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह

0

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा’,कमल का फूल अब देशवासियों के दिलों में विश्वास और उम्मीद का नया प्रतीक बन गया है।’

अमित शाह ने अपनी पोस्ट में कहा,’पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पिछले 10 सालों में सेवा, सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरण के जो काम किए हैं, वे आने वाले दिनों में मील के पत्थर साबित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ता अपनी विचारधारा के प्रति निष्ठावान रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करते रहेंगे।’

वंचितों-महिलाओं का कल्याण सुनिश्चित किया

गृहमंत्री ने पार्टी की पुरानी उपलब्धियों को भी याद किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के आंदोलन का जिक्र किया। शाह ने कहा कि पार्टी ने हमेशा गरीबों, वंचितों और महिलाओं के कल्याण को सुनिश्चित किया है। चाहे श्री राम मंदिर आंदोलन को हर व्यक्ति तक ले जाना हो, अनुच्छेद 370 को हटाना हो, या गरीबों, वंचितों और महिलाओं का कल्याण सुनिश्चित करना हो, बीजेपी ने हमेशा राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here