Box Office: क्रिसमस पर ‘मुफासा’ की तगड़ी छलांग, ‘बेबी जॉन’ से भी अध‍िक हुई कमाई, छठे दिन ‘वनवास’ की नैया डूबी

0

‘मुफासा: द लायन किंग’ ने क्रिसमस के मौके पर भारत में जबरदस्‍त छलांग लगाई है। वॉल्‍ट डिज्‍नी की इस एनिमेशन फिल्‍म की कमाई में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 67% से अध‍िक की बढ़ोतरी हुई है। यह कमाई इसलिए भी खास है कि 25 दिसंबर को ‘बेबी जॉन’ भी रिलीज हुई है। जबकि ‘मुफासा’ ने वरुण धवन की फिल्‍म से भी अध‍िक कमाई की है। दूसरी ओर, नाना पाटेकर की ‘वनवास’ की हालत बद से बदतर हो गई है।

त्‍योहार की छुट्टी पर ‘मुफासा: द लायन किंग’ बच्‍चों और फैमिली ऑडियंस की पहली पसंद बनी है। हालांकि, इसका अंदाजा एक दिन पहले ही हो गया था, जब यह खबर आई कि फिल्‍म के लिए बुधवार की एडवांस बुकिंग ‘पुष्‍पा 2’ से भी अध‍िक है। वैसे, स्‍पॉट बुकिंग में अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म ने जरूर बाजी मारी और 21वें दिन देश में 19.75 करोड़ रुपये का कुल बिजनस किया।

‘मुफासा: द लायन किंग’ कलेक्‍शन डे 6

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने रिलीज के छठे दिन भारत में 14.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से सबसे अध‍िक 5 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से हुई है। जबकि उसके बाद अंग्रेजी में 4.75 करोड़ रुपये, तेलुगू से 2 करोड़ रुपये और तमिल से 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 8.50 करोड़ रुपये कमाए थे। भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म ने अब छह दिनों में शानदार 67.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

‘मुफासा’ ने की ‘बेबी जॉन’ से अध‍िक कमाई

‘मुफासा: द लायन किंग’ की तारीफ बनती है, क्‍योंकि बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त ‘पुष्‍पा 2’ का राज है। देश में अल्‍लू अर्जुन की यह फिल्‍म 21 दिनों में 1109 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस आंधी जैसी कमाई के आगे भी हॉलीवुड की यह एनिमेशन फिल्‍म दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब रही है। जबकि बुधवार को रिलीज हुई ‘बेबी जॉन’ इसे एक और चुनौती मिली। लेकिन घाटा ‘बेबी जॉन’ को ही हुआ, जो ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here