Box Office: ‘पुष्‍पा 2’ के आते ही रेंगने लगी ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’, विक्रांत की ‘साबरमती रिपोर्ट’ फुस्‍स

0

अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ सच में बॉक्‍स ऑफिस पर वाइल्‍ड फायर बनकर आई है। ओपनिंग डे पर यह देश और दुनिया में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन गई है। दूसरी ओर, गुरुवार को इस महाबंपर ओपनिंग के सामने सिनेमाघरों में पहले से मौजूद ‘सिंघम अगेन‘, ‘भूल भुलैया 3‘ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की घ‍िग्‍गी बंध गई है। इन तीनों फिल्‍मों ने गुरुवार को इतनी कम कमाई की है कि अब वीकेंड के बाद सिनेमाघरों से इनका बोरिया-बिस्‍तर पैक हो जाएगा।

सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी ‘पुष्‍पा 2’ ने सिर्फ कमाई में ही इतिहास नहीं रचा है, बल्‍क‍ि यह पैन इंडिया अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। देशभर में करीब 14000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। अकेले हिंदी वर्जन को 4500 स्‍क्रीन्‍स मिले हैं। इसका सीधा मतलब है कि थ‍िएटर्स में बाकी फिल्‍मों के शोज नाम मात्र के रह गए हैं। लिहाजा, कमाई भी नहीं के बराबर है।

‘पुष्‍पा 2’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 1

‘पुष्‍पा 2’ ने ओपनिंग डे पर देश में 165 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें से सिर्फ तेलुगू में 85 करोड़ और हिंदी में 67 करोड़ की कमाई हुई है। तमिल में 7 करोड़ रुपये, तो मलयालम में 5 करोड़ और कन्‍नड़ में 1 करोड़ का बिजनस हुआ है। जबकि बुधवार के पेड-प्रीमियर से तेलुगू में 10.10 करोड़ का भी कारोबार हुआ था। कुल मिलाकर, 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने पहले दिन 175.10 करोड़ का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

‘द साबरमती र‍िपोर्ट’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 21

‘पुष्‍पा 2’ की रिलीज के कारण गुरुवार को सबसे अध‍िक नुकसान विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को हुआ है। sacnilk के मुताबिक, गोधरा कांड पर बनी इस फिल्‍म ने बुधवार को 1 करोड़ रुपये कमाए थे। यदि अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म रिलीज नहीं होती, तो इसके हिट होने की उम्‍मीद थी। लेकिन गुरुवार को इसने महज 8 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। फिल्‍म ने 21 दिनों में देश में सिर्फ 30.88 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि इसका बजट 50 करोड़ रुपये है।

‘भूल भुलैया 3’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 35

इसी तरह, ‘भूल भुलैया 3’ को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। कार्तिक आर्यन की इस हॉरर-कॉमेडी ने भी गुरुवार को 1 लाख रुपये ही कमाए हैं। जबकि एक दिन पहले इसने 60 लाख रुपये कमाए थे। अनीस बज्‍मी के डायरेक्‍शन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ को -98.33% का नुकसान हुआ है। फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 259.71 करोड़ रुपये है और यह सुपरहिट साबित हुई है। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 388.91 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here