राजकुमार राव की एक फिल्म ‘स्त्री 2’ की लहक बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी नहीं कि उनकी दूसरी फिल्म ‘ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ अब सिनेमाघरों में है। वहीं इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ भी चल रही है। हालांकि, दोनों ही फिल्में कमाई के नाम पर औसत नजर आ रही है, लेकिन इनकी तुलना करें तो आलिया की फिल्म पर तृप्ति की फिल्म भारी पड़ रही है।
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ की कहानी दो भाई-बहन की है। आलिया भट्ट फिल्म में (सत्या) के रोल में नजर आ रही हैं और वेदांग रैना भाई अंकुर की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों की लाइफ बहुत ही दर्द से गुजरती है, क्योंकि इनकी मां तब गुजर गई थीं जब वे छोटे थे। वहीं दोनों बच्चों के सामने पिता ने खुदकुशी कर ली। इस बुरे दौर से गुजरी अपने छोटे भाई अंकुर के लिए कवच बन जाती है, जिसे भेद पाना असंभव है।
लागत वसूल पाना ‘जिगरा’ के लिए भारी मुश्किल
करीब 80-90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रफ्तार देखकर लागत वसूल पाना फिल्म के लिए भारी मुश्किल लग रहा है। Sacnilk के मुताबिक, ‘जिगरा’ की कमाई जहां रविवार को 5.5 करोड़ के आसपास हुई है, वहीं सोमवार को कलेक्शन में भारी कमी दिखी। फिल्म ने पहले सोमवार को महज 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।यानी कुल मिलाकर देश भर में ये कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये के आसपास रहा है।
तीन दिनों में ‘जिगरा’ की वर्ल्डवाइड कमाई
इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने तीन दिनों में करीब 26.00 करोड़ की कमाई की। वहीं चार दिनों में फिल्म ने करीब 28 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, अभी वर्ल्डवाइड का फाइनल कलेक्शन आना बाकी है