Box Office: ‘सिंघम अगेन’ का बस्‍ता पैक, 33वें दिन ‘भूल भुलैया 3’ भी सुस्‍त, ‘साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में उछाल

0

बॉक्‍स ऑफिस पर जहां गुरुवार, 5 दिसंबर को ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ छप्‍परफाड़ कमाई करने आ रही है, वहीं दिवाली के मौके पर रिलीज दोनों ही फिल्‍में ‘सिंघम अगेन‘ और ‘भूल भुलैया 3‘ का बोरिया-बिस्‍तर अब पैक हो चुका है। रिलीज के 33वें दिन दोनों ही फिल्‍मों की कमाई सुस्‍त पड़ चुकी है, वहीं 19वें दिन विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिर्पोट’ की कमाई में जबरदस्‍त उछाल आया है। गोधरा कांड पर बनी इस फिल्‍म ने सोमवार को लाखों में कमाई की थी, लेकिन मंगलवार को इसने उड़ान भरते हुए करोड़ में कारोबार किया है।

बॉलीवुड के लिए 2024 की दिवाली उतनी भी बुरी नहीं रही है। ऐसा इसलिए कि रोहित शेट्टी के डायरेक्‍शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ और अनीस बज्‍मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ ने मिलकर 33 दिनों में 506.50 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया है। कमाई की इस रेस में यकीनन कार्तिक आर्यन की फिल्‍म आगे है और सुपरहिट साबित हुई है, जबकि अपने 375 करोड़ के भारी-भरकम बजट के कारण अजय देवगन के पुलिस‍िया अंदाज का रौब फीका पड़ गया।

‘सिंघम अगेन’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 33

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ ने मंगलवार को देश में 40 लाख रुपये का कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले सोमवार को भी इसने 40 लाख रुपये ही कमाए थे। इस तरह 33 दिनों में देश में इस फिल्‍म ने 247.40 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस किया है। तकनीकी तौर पर कमाई का यह आंकड़ा कम नहीं है। लेकिन बड़े बजट ने इस फिल्‍म की मिट्टी पलीद कर दी है। कॉप यूनिवर्स की इस 5वीं फिल्‍म के लिए बुधवार को कमाई करने का आख‍िरी दिन है, क्‍योंकि गुरुवार को ‘पुष्‍पा 2’ की रिलीज के साथ ही इसके शोज की संख्‍या गिनी-चुनी रह जाएगी।

‘भूल भुलैया 3’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 33

दूसरी ओर, 150 करोड़ के बजट में बनी ‘भूल भुलैया 3’ ने 33 दिनों में शानदार 259.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। फिल्‍म सुपरहिट है और इसने टिकट ख‍िड़की से देश में 109.10 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमा लिया है। हालांकि, अब इसकी रफ्तार भी सुस्‍त हो चली है। सोमवार की तरह ही मंगलवार को 33वें दिन भी इसने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 70 लाख रुपये कमाए हैं। ‘पुष्‍पा 2’ की रिलीज का असर इस फिल्‍म पर भी पड़ेगा। लिहाजा, अब इसका बोरिया-बिस्‍तर भी पैक समझा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here