BSNL एक बार फिर चर्चा में है और इस बार कंपनी एक ऐप को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल BSNL Live TV ऐप आ रही है। खास बात है कि इस ऐप में आपको एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट देखने को मिलेगा। साथ ही इसे आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। अभी कुछ फीचर्स को इसमें ऐप भी किया जा रहा है। BSNL की तरफ से इस ऐप के आने के बाद बहुत सारी कंपनियों को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेडिशनल टेलीकॉम सर्विस के अलावा कंपनी की अलग फोकस भी कर रही है।
Airtel-Jio के लिए चुनौती-
एयरटेल और जियो की तरफ से अभी तक यूजर्स को ये सर्विस दी जाती थी। इसमे एयरटेल के लिए तो अलग से Xstream ऐसे ही काम करता था। लेकिन BSNL की तरफ से भी अब यूजर्स को लाइव टीवी का ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में ये उनके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
कैसे काम करता है BSNL का ऐप-
BSNL की तरफ से ऐप को लाया गया है। इसमें एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस, केबल टीवी, इंटीग्रेटिंग इंटरनेट और लैंडलाइन टेलीफोन सर्विस दी जा रही है और ये सिंगल कस्टमर प्रेमाइसिस इक्विप्मेंट (CPE) पर वर्क करेगी। ये इंटीग्रेशन एंड्रॉयड-बेस्ट सिस्टम पर वर्क करती है। इसकी मदद सेयूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है।
सस्ता IPTV-
BSNL की तरफ से इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीकॉम (IPTV) सर्विस लाई गई थी। इसके लिए यूजर को कम से कम 130 रुपए महीने का रिचार्ज करना होता है। BSNL Live TV App आने के बाद यूजर्स का काम काफी आसान होने वाला है। यूजर्स अब सीधा एंड्रॉयड डिवाइस पर ही लाइव टीवी का आनंद उठा पाएंगे। ऐसे में आपके लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आप भी इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।