सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के प्लान काफी सस्ते हैं। कंपनी के पास कई ऐसे प्लान है, जो एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) को टक्कर देता है। अगर आप हर महीने 150 रुपए के प्लान खरीदना चाहते हैं। जिसमें मुफ्त कॉलिंग और हर दिन 1 जीबी डाटा मिले हैं, तो बीएसएनएल का एक प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट है। दरअसल कंपनी ने 429 रुपए का प्लान पेशन किया है। जिसमें 81 दिन तक इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
बीएसएनएल का 429 रुपए का प्लान
अगर आप हर महीने 150 रुपए वाला प्लान चाहते हैं, तो यह प्लान अच्छा है। तीन महीने के हिसाब से 150 रुपए प्रति माह ही पड़ेगा। इस प्लान की वेलिडिटी 81 दिन है। जिसमें हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस सहित कई ऑफर्स मिलते हैं।
Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन
बीएसएनएल के 429 रुपए वाले प्लान पर 81 दिनों में कुल 81 जीबी डाटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाले डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 40Kbps तक हो जाएगी। कस्टमर्स को इस प्लान के साथ
Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
रिलायंस जियो का प्लान
रिलायंस जिसो के 349 रुपए वाला प्लान भी शानदार है। इसमें हर 28 दिनों तक 84 जीबी डेटा, मुफ्त कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ भी जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल का प्लान
एयरटेल प्रतिदिन 3जीबी वाला प्लान 398 रुपए में आता है। इस प्लान में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, प्राइम वीडियो सहित कई सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैं।