BSNL ने करवा दी मौज, 5 रुपए में मिलेगा Unlimited Calling, Data, ये है धमाकेदार प्लान

0

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में नए प्रीपेड प्लान बाजार में उतारे हैं। इसमें 345 रुपए वाला प्लान भी आता है। यूजर्स को इसकी मदद से थोड़ा डेटा और मिडियम-टर्म वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान 60 दिनों वैलिडिटी के साथ आता है। प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स से तुलना करें तो ये अफॉर्डेबल प्लान है। देशभर में BSNL की तरफ से 4जी नेटवर्क का जाल भी बिछाया जा रहा है।

BSNL 345 प्रीपेड प्लान 1जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन के हिसाब से मिल रहे हैं। ये प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट रुकेगा नहीं, लेकिन स्पीड कम होकर 40 Kbps तक आ जाएगी।

BSNL की तरफ से नया प्लान लाया गया-

BSNL की बात करें तो यहां पर आपको बहुत शानदार ऑफर्स मिलते हैं। कोई भी प्राइवेट कंपनी की तरफ से इतने दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर नहीं किया जा रहा है। ये काफी सस्ता प्लान साबित होता है। अगर इस प्लान की बात करें तो इसमें 5.75 प्रति दिन के हिसाब से मिलता है। अगर कोई यूजर ऐसा प्लान सर्च कर रहा है जिसमें 1जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाए तो उनके पास यही प्लान बचता है। जबकि पहले ये प्लान जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के साथ नहीं आता है।

5G नेटवर्क कवरेज भी देगी कंपनी-

BSNL की बात करें तो अभी ये अफॉर्डेबल सर्विस प्रोवाइड करने पर विचार कर रहा है। BSNL की तरफ से खुद में काफी काम किया जा रहा है। हाई-स्पीड नेटवर्क सर्विस के लिए भी ऐसा किया जा रहा है। प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से 5जी नेटवर्क कवरेज दी जा रही है। BSNL की बात करें तो यहां पर आपको फास्ट इंटरनेट सर्विस मिल रही है। आप इसे आज ही अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here