Budget 2021: वित्त मंत्री सीतारमण बोली, 2022 तक दोगुनी करेंगे किसान की आय

0

नई दिल्ली Budget 2021 । Budget 2021 for Agriculture: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अपने बजट भाषण में एक बार फिर दोहराया कि किसानों की आय को दोगुना करने को लेकर सरकार कृतसंकल्प है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार से करीब तीन गुना ज्यादा राशि अभी तक मोदी सरकार किसानों के खातों में पहुंचा चुकी है। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों की मदद के लिए आगे आई। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि दाल, गेंहू, धान सहित अन्य फसलों की MSP भी बढ़ाई गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ गरीब परिवारों के लिए लॉकडाउन में कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराई। साथ ही 40 करोड़ से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई गई है गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार किसानों के लिए एक नए तोहफे का ऐलान बजट में कर सकती है। किसानों को साहूकारों और सूदखोरों के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए और खेती के कार्य के लिए सस्ती दर ऋण उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड देती है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान को 3 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। अब उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की निर्धारित लोन की लिमिट को बढ़ा सकती है

1 फरवरी को पेश हो बजट

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद के पटल पर आम बजट (Budget 2021) पेश करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में इस बार किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन के विरोध का मुद्दों इस दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बेहद कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध हो जाता है।

किसान के लिए क्यों खास है किसान क्रेडिट कार्ड

किसानों के खेती से जुड़े कार्य के लिए नकदी राशि की जरूरत पड़ती है और नकदी की कमी होने पर वह सूदखोरों और साहूकारों के चक्कर लगाकर उनके चंगुल में फंस जाता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों को साहूकारों से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत फिलहाल किसान को बाजार से कम रेट पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसान को मात्र 7 फीसदी की दर से ऋण पर ब्याज लगता है।

लेकिन इसमें किसान क्रेडिट कार्ड में एक फायदा यह भी है कि यदि किसान अपने द्वारा लिए गए लोन को एक साल के भीतर जमा कर देता है तो फिर सिर्फ 4 फीसदी ही ब्याज देना होता है। फिलहाल किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपए तक का ही लोन से सकता है। लेकिन अब संभावना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में किसानों के लिए इसकी सीमा बढ़ा दें।

किसान क्रेडिट कार्ड की खासियत

– किसान क्रेडिट कार्ड खाते में ऋण पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है।

– कार्ड धारकों के लिए मुफ्त एटीएम दिया जाता है।

– एसबीआई किसान कार्ड नाम से डेबिड/एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता है।

– 3 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए 2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज में छूट मिलती है।

– समय से पहले कर्ज चुकाने पर किसान को फायदा मिलता है। 3 फीसदी प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है।

– केसीसी के ऋण पर फसल बीमा का कवरेज भी मिलता है।

– ऋण की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद के खर्च और जमीन की लागत के आधार निर्धारित की जाती है।

क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लाभ

– देश के सभी किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं।

– PM किसान सम्मान निधि योजना से सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

– किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपए का लोन केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है।

– किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here